पूरे रिसिया नगर में सबसे ज्यादा आबादी सिसई सलोन की है, इसमें तीन वार्ड गायत्री नगर, राजेंद्र नगर और मोहम्मद नगर आते है।
इन वार्डो में इंटरलॉकिंग टूटी है, सोलर स्ट्रीट लाइट जो लगाई गई थी उसकी बैटरी गायब हो गई है। वार्डो को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली इंटरलॉकिंग टूटी है, जिससे आए दिन लोगों के चोटिल होने का खतरा बना रहता है। नाली में कूड़ा भर जाने से नालियां बंद हो गई है, जिससे जल निकासी व्यवस्था बदहाल हो गई है, और आए दिन कीड़े मकौड़ों का खतरा बना रहता है।
सड़क के बीचों बीच में कई गड्ढे है, जिससे आवागवन में बहुत का कष्ट का सामना करना पड़ता है। वही नहर प्रशासन और जिम्मेदारों ने आंख बंद कर लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने का इंतजार कर रहे है।
रिपोर्ट: आकाश श्रीवास्तव