03 पशु तस्कर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।
अवनीश कुमार मिश्रा।। सीएमडी न्यूज़
बस्ती।। थाना परसरामपुर व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 03 अभियुक्तों फहीम पुत्र अखलाक निवासी टांडा बदली थाना टांडा जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश,मो0 सागीर पुत्र सफुर निवासी हिरनपुर थाना हिरपुर जनपद पाकुड़ (झारखण्ड),महबूब अली पुत्र शेर खान निवासी जयगंज थाना चूड़ीपट्टी जनपद मुर्शिदाबाद(पश्चिम बंगाल) को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों द्वारा घघौवा के पास अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त फहीम पुत्र अखलाक के बाएं पैर में तथा वरि0उ0नि0 गौरव सिंह थाना परसरामपुर के पहने बुलेट-प्रूफ जैकेट पर गोली लगी ।अभियुक्तों के पास से 18 अदद गौवंशी पशु व दो अदद अवैध असलहा बरामद किया गया । अभियुक्त फहीम पुत्र अखलाक को इलाज हेतु सी0एच0सी0 विक्रमजोत पर ले जाया गया, जहां से डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बस्ती रेफर किया गया ।
पुलिस टीम पर फायरिंग करने व बरामदगी के आधार पर थाना छावनी पर मु0अ0सं0 491/2021 धारा 307,504,429 IPC व 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम, मु0अ0सं0 492/2021 धारा 3/25, 5/27 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 493/2021 धारा 3/25, 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर आलोक सोनी जनपद बस्ती,व0रि0उ0नि0 गौरव सिंह थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,प्रभारी चौकी घघौवा अजय कुमार सिंह थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,प्रभारी चौकी सिकन्दरपुर रितेश कुमार सिंह थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,उ0नि0 पवन मिश्रा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,हे0का0 विजय प्रकाश दीक्षित, का0 अभिषेक तिवारी, का0 अजय कुमार यादव, का0 विजय यादव SOG टीम जनपद बस्ती,का0 शिवकुमार यादव, का0 कपिल देव, का0 इंद्रेश पासवान थाना परसरामपुर जनपद बस्ती रहे ।