Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / छावनी व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 02 शातिर शस्त्र सप्लायर को 03 अवैध शस्त्र तथा एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस के साथ पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

छावनी व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 02 शातिर शस्त्र सप्लायर को 03 अवैध शस्त्र तथा एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस के साथ पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार।

छावनी व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 02 शातिर शस्त्र सप्लायर को 03 अवैध शस्त्र तथा एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस के साथ पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार।

अवनीश कुमार मिश्रा// सीएमडी न्यूज़

बस्ती।।  पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण में थाना छावनी व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 02 शातिर शस्त्र सप्लायर को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार । मुखबीर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत नाल्हीपुर शमशान घाट के पास अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त प्रद्युम्न चौहान पुत्र राम औतार के बाएं पैर में तथा वरि0उ0नि0 श्याम मोहन त्रिपाठी थाना छावनी के पहने बुलेट-प्रूफ जैकेट पर गोली लगी । अभियुक्तों के पास से 03 अवैध शस्त्र (एक पिस्टल 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर व एक तमंचा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 32 बोर व नगद 820/- रुपये बरामद किया गया । अभियुक्त प्रद्युम्न चौहान पुत्र राम औतार को इलाज हेतु सी0एच0सी0 विक्रमजोत पर ले जाया गया, जहां से डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बस्ती रेफर किया गया ।
पुलिस टीम पर फायरिंग करने व बरामदगी के आधार पर थाना छावनी पर मु0अ0सं0 355/2021 धारा 307/504 IPC, मु0अ0सं0 356/2021 धारा 3/25, 5/27 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 357,358/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
प्रद्युम्न चौहान पुत्र राम औतार निवासी ग्राम ढोलवापुर अकला थाना छावनी जनपद बस्ती
, करामत अली पुत्र नन्हकू निवासी ग्राम नाल्हीपुर थाना छावनी जनपद बस्ती ।
बरामदगी का विवरण
1. एक अदद पिस्टल 32 बोर एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 32 बोर ।
2. एक अदद तमंचा 315 बोर ।
3. एक अदद तमंचा 12 बोर ।
4. नगद 820/- रुपया ।

अभियुक्त प्रद्युम्न उर्फ प्रदुम पुत्र राम औतार का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 119/20 धारा 401 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती ।
2. मु0अ0सं0 238/20 धारा 457/380 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती ।
3. मु0अ0सं0 686/20 धारा 385 IPC थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
4. मु0अ0सं0 695/20 धारा 419/420/467/468/471 IPC थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
5. मु0अ0स0 696/20 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
6. मु0अ0सं0 355/21 धारा 307/504 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती ।
7. मु0अ0सं0 356/21 धारा 3/25,5/27 आर्मस एक्ट थाना छावनी जनपद बस्ती ।

अभियुक्त करामत अली पुत्र नन्हकू आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 238/19 धारा 457/380/411 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती ।
2. मु0अ0सं0 119/20 धारा 401 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती ।
3. मु0अ0सं0 121/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना छावनी जनपद बस्ती ।
4. मु0अ0सं0 355/21 धारा 307/504 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती ।
5. मु0अ0सं0 357/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छावनी जनपद बस्ती ।
6. मु0अ0सं0 358/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छावनी जनपद बस्ती ।

पूछताछ का विवरण –
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग को गोण्डा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति आता है, जिससे हम लोग असलहा खरिदते है जिसे बेच कर अपना जीवन यापन करते हैं । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आज एक आदमी आने वाला था उसी को हम लोग बेचने वाले थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीमः-
थानाध्यक्ष छावनी रोहित कुमार उपाध्याय , व0रि0उ0नि0 श्याम मोहन त्रिपाठी , प्रभारी चौकी विक्रमजोत उ0नि0 पवन कुमार मौर्य, उ0नि0 दुर्गविजय सिंह ,
हे0का0 कृष्णानन्द तिवारी ,
का0 अभिषेक तिवारी, का0 अजय कुमार यादव, का0 विजय यादव SOG टीम ,का0 बालेन्दु पाण्डेय, का0 सुदीप गुप्ता, का0 आनन्द राय, का0 अनिल कुमार यादव थाना छावनी जनपद बस्ती ।

About Anuj Jaiswal

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply