दिनांक 24-12-2021 गोंडा
गोंडा ।। कायस्थ समाज देश के निर्माण व समाज को सुदृढ़ व मजबूत करने में हमेशा ही महती भूमिका निभाई है चाहे राष्ट्र के समक्ष कितनी ही विकराल व विषम परिस्थिति रही हो ।कायस्थ समाज के लिए कुछ करना यह सूरज के सामने दीया जलाने जैसा लगता है यह उद्गार गोंडा के सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने ने श्री चित्रगुप्त द्वार के निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में कहीं।विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉक्टर चित्रसेन श्रीवास्तव ने कहा की कायस्थ समाज को लोगों ने बहुत कुछ देने का वादा किया होगा लेकिन जो कार्य गोंडा के सदर विधायक प्रतीक भूषण द्वारा कायस्थ समाज को दिया गया उस की परिकल्पना ना तो कोई राजनीतिक पार्टी कर सकती है और ना ही कोई समूह या व्यक्ति कर सकता है ।
श्री चित्रगुप्त द्वार के शिलान्यास के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतीक भूषण सिंह व डॉ चित्रसेन श्रीवास्तव व जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा का अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक मणि श्रीवास्तव चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, चित्रांश कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव व कार्यक्रम के सह समन्वयक सुशील श्रीवास्तव,दीपक कुमार श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, विजित श्रीवास्तव,आदि ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कायस्थ समाज के वरिष्ठ संरक्षक देवता प्रसाद श्रीवास्तव व मंच का संचालन प्रमोद नंदन श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोकर्ण नाथ पांडे, रवि चंद्र त्रिपाठी, राजेश मिश्रा, केके श्रीवास्तव, अजीत सलूजा, रुचि मोदी, अनुपमा श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव ने किया।
उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक मणि श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम में पांच नदियों के जल से शिलान्यास स्थल को पवित्र कर बाबा पृथ्वीनाथ व बाबा दुखहरण नाथ के भस्म व गाय के गोबर से शुद्ध कर पंडित पंकज मिश्रा व 6 अन्य प्रकांड विद्वानों के शंखनाद व मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान से शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस अवसर पर शंभू दयाल, विजय कुमार, जमुना सिंह ,धर्मवीर आर्य, अभय श्रीवास्तव प्रधान , सुधीर श्रीवास्तव प्रधान ,अश्विनी श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव ,अवनी रंजन श्रीवास्तव ,सभासद विशाल अग्रवाल, सभासद शशांक श्रीवास्तव, सभासद डब्बू श्रीवास्तव, मथुरा प्रसाद, जयराम दास ,अजीत सलूजा, विवेक पांडे, राजेश सिंह छाबड़ा, प्रेम शंकर श्रीवास्तव ,डीके सिंह ,शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ,प्रवेश कुमार ,देवराज सहित हजारों कायस्थ व सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।