बहराइच में ताइक्वांडो खिलाड़ी किए गये सम्मानित।
अमरेश कुमार राणा// सीएमडी न्यूज़
बहराइच।। लखनऊ में हुई राज्य स्तरीय व गोंडा में हुई मंडल स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को नगर पालिका हाल में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि किसान डिग्री कॉलेज के प्रबंधक डाक्टर एस. पी. सिंह, विशिष्ट अतिथिगण ओलंपिक संघ के जिला अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा व सचिव मनोज गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह से पूर्व ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट संपन्न हुआ जिसमें 60 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
समारोह को संबोधित करते हुए किसान पीजी कॉलेज प्रबंधक डाक्टर एस. पी. सिंह ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही।
ओलंपिक संघ अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने कहा कि ताइक्वांडो कोच व ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव इसरार अली की मेहनत अब रंग ला रही है और हमारे जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रदेश व देश ही नहीं विदेशों में भी बहराइच का नाम रौशन कर रहे हैं।
ओलंपिक संघ के सचिव मनोज गुप्ता ने ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष एजाज अली के प्रयासों की सराहना करते हुए अभिभावकों से कहा कि हम सबका दायित्व बनता है कि अगर कोई हमारे जिले बच्चों को आगे बढ़ा रहा है तो हम भी बढ़-चढ़कर उसमें हिस्सा लें और उसका सहयोग करें।
गुप्ता ने कहा कि ताइक्वांडो संघ को जिस भी स्तर पर ओलंपिक संघ की जरूरत महसूस होगी वहां संघ मौजूद मिलेगा।
ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाज अली व सचिव श्री इसरार अली ने आए हुए सभी अतिथियों व खिलाडियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में कोच शाकिर अली, सागर आर्य व नित्यानंद पासवान का अहम योगदान रहा।