- खजुरी पहुंचे समाजसेवी ने अधिकारियों पर लगाया संवेदनहीनता का आरोप।
अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़
बस्ती।। जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी सुदामा जी ने छावनी थाना क्षेत्र स्थित खजुरी गांव पहुंचे समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने अधिकारियों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि आग लगे चार दिन बीतने के बाद भी वातानुकूलित कमरों में रहने वाले उच्चाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता पहुंचाना तो दूर आज तक नहीं जाना हाल पीड़ित के अनुसार उसे आशंका है कि पूर्व में ज़मीन विवाद के चलते पड़ोसी ने आग लगाई है किन्तु आज तक न तो उसका अभियोग दर्ज हुआ न ही उसे कोई अहेतुक सहायता मिला है यदि घटना प्रायोजित है तो जांच कर दोषियों को सजा दी जाय यदि किन्हीं अन्य कारणों से आग लगी तो अहेतुक सहायता दी जाय आखिर आज तक प्रशासन यह तय क्यों नहीं कर पाया कि आग लगने का कारण क्या है उन्होंने समाज के लोगों से मानवीयता के आधार पर पीड़ित परिवार के मदद हेतु आगे आने की अपील करते हुए कहा कि आज हमारे ही मध्य का एक परिवार न केवल दूसरे के घर भोजन को विवश हैं अपितु खुले आसमान के नीचे व सरपंच के ढेर के नीचे रात गुजारने को बाध्य है उन्होंने सरकार के हर घर आवास योजना पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यदि हर हर को छत दिया गया तो यह परिवार आज तक छप्पर में कैसे रह रहा है उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिजन को न्याय नहीं मिला तो वो संघर्ष को बाध्य होंगे श्री पाण्डेय के साथ ओम प्रकाश बर्मा,अतुलनीय द्विवेदी, उमानाथ द्विवेदी, विवेक पाण्डेय, रामनिरंजन बर्मा सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।