महिलाओं संग होने वाले अपराध पर नियत्रंण के सम्बन्ध में जारी हेल्प लाइन नम्बर 1090 LED Video Van को मिली हरी झंडी।
रिपोर्ट,अवनीश कुमार मिश्रा
बस्ती// पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र राजेश मोदक व पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं संग होने वाले अपराध पर नियत्रंण के सम्बन्ध में जारी हेल्प लाइन नम्बर 1090 LED Video Van को थाना कोतवाली जनपद बस्ती से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । महिलाओं संग होने वाले अपराध पर नियत्रंण/ रोकथाम व महिलाओं/बालिकाओं की जागरुकता/ आत्मरक्षा हेतु 01 LED Video Van मण्डल स्तर पर 15 दिवस तक व 01 LED Video Van जनपद स्तर पर 30 दिवस तक डिजिटल सामग्री के माध्यम से कॉलेज, विद्यालय, चौराहे, बाजार आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिला सहायता/जागरुकता हेल्प लाइन नम्बर 1090 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा । LED Video Van द्वारा डिजिटल विडियो सामग्री के माध्यम से बालिकाओं/महिलाओं को उनके अधिकार व उनकी आत्म सुरक्षा के सम्बन्ध में भी जागरुक किया जायेगा ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थानाध्यक्ष महिला थाना, प्रधानाचार्य राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलेज, प्रधानाचार्य कस्तूरबा गांधी, प्रधानाचार्य बेगम खैर इण्टर कॉलेज व जनपद बस्ती की सम्मानित महिलायें तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें ।