Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

यातायात माह का हुआ समापन:बस्ती।

 

 


रिपोर्ट, अवनीश कुमार मिश्रा

बस्ती।। जिले में पिछले एक महीने से चल रहे यातायात माह का आडीटोरियम में समापन हुआ यातायात माह के समापन पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने कार्यक्रम से लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।
छात्राओं ने पेंटिंग के जरिए भी लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया यातायात माह के समापन पर विभिन्न संगठनों आटो युनियन व्यापारी युनियन के लोगों ने भी बडी संख्या में हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में छात्राओं को महिला थाना अध्यक्ष ने डिफेंस के गुर सिखाए अगर को परेशान करता है तो लडकियां किस तरह से सेल्फ डिफेंस करेंगी इस का डेमो दिया गया।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया गया और आज इस के समापन पर नुक्कडनाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा जनता को ट्राफिक नियमों के पालन करने का संदेश दिया गया यातायात माह के दौरान अलग-अलग स्कूल और कालेजों चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply