Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीएम ने दिया तीन दिन के भीतर जिला पर्यावरण योजना तैयार करने का निर्देश।

 

बस्ती – जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने तीन दिन के भीतर जिला पर्यावरण योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पर्यावरण समिति की बैठक में उन्होने कहा कि राष्ट्रीय हरित ट्रिव्युनल के निर्देश पर इसे तैयार किया जा रहा है ताकि भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकें। इसमें सालिड वेस्ट मैनेजमेण्ट, वायु एंव ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित रखने के उपाय किए जायेंगे। उन्होने बताया कि नगर निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्र की अलग-अलग योजना तैयार की जायेंगी।
बैठक का संचालन डीएफओ नवीन कुमार शाक्य ने किया। उन्होने कहा कि नगर निकायों द्वारा गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र करके निस्तारण करना होगा। इसके अलावा लोगों को गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने के लिए जागरूक करना होगा। इसके लिए आवश्यक होने पर अलग से बजट की मांग की जा सकती है। इसी प्रकार ग्राम्य विकास, पंचायती राज, पीडब्ल्यूडी, जल निगम, श्रम, उद्योग, परिवहन, स्वास्थ्य, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा अलग-अलग कार्ययोजना तैयार की जायेंगी।
पर्यावरण जिला प्लान में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेण्ट, मलवा मैनेजमेण्ट, वायोमेडिकल वेस्ट, हेजार्डस वेस्ट, ई-वेस्ट, एअर क्वालिटी तथा वाटर क्वालिटी, ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए विभागों द्वारा उपाय किए जायेंगे। बैठक में एडीएम अभय कुमार मिश्र, ईओ अखिलेश त्रिपाठी, उदय प्रकाश पासवान, अरूण प्रकाश चौबे एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट, राज कुमार पाण्डेय

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply