बहराइच- शहर हो या गांव सभी स्थानों पर उत्तर प्रदेश के मुखिया ने विकास कार्यों को लेकर पूरी तैयारी एवं जागरूकता के साथ विकास कार्यों में ध्यान दे रहे हैं साथ ही अपने मातहतों को समीक्षा के आदेश दे चुके हैं इतना करने के बाद भी जमीनी सच कुछ और ही दिख रहा है,
जनपद के खंड विकास बलहा के ग्राम गुरगुट्टा में शासन के मानक के विपरीत निर्माण कार्य कराया जा रहा है,
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इतनी लंबी नाली पीले ईंट कच्चे मसालों से मानकविहीन तरीके से निर्माण हो रहा है फिर भी कोई अधिकारी देखने तक नहीं आया है और नाली पूरी तरह बनकर समाप्त होने वाली है अगर ऐसे ही स्थिति में नाली में पानी निकाला गया तो कुछ ही दिनों में ध्वस्त होना निश्चित है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बलहा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है यदि जांच के दौरान घटिया सामग्री का प्रयोग पाया जाता है तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी।
रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव