Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / रिसिया, बहराइच – सामुदायिक शौचालय के पाईप ध्वस्त उभरे टैंक लटकता ताला
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

रिसिया, बहराइच – सामुदायिक शौचालय के पाईप ध्वस्त उभरे टैंक लटकता ताला

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव (क्रान्तिकारी)

जनपद के विकासखंड रिसिया के ग्राम पंचायत लीलापारा में 2020-21 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य हुआ जिससे ग्राम सभा को खुले में शौच से निजात मिले एवं राहगीरों को भी सुविधा हो सके, लेकिन ग्राम सभा लीलापारा के सामुदायिक शौचालय में ताला लटकता रहता है जिससे लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी कोई लाभ शौचालय का नहीं पा रहा है शौचालय में ताला होने के कारण अंदर की स्थिति नहीं देखी जा सकी शौचालय के टैंक जमीन से काफी ऊपर करके बनाया गया है जिससे टैंक के होल ऊपर की ओर साफ-साफ निकले हैं और टैंकों में अगल-बगल के घरों के पानी का निकास है शौचालय में प्रयोग हुए पाइप जो शौचालय को टैंक से जोड़ते हैं वह भी पूरी तरह ध्वस्त है ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय लगभग 1 साल पहले बना है कभी भी प्रयोग नहीं हुआ है हमेशा ताला बंद रहता है संवाददाता ने इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी से दुरभाष के माध्यम से बात की तो ग्राम विकास अधिकारी शुएब अहमद ने बताया कि सामुदायिक शौचालय को समूह को सौंप दिया गया है।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply