रिपोर्ट सुधीर बंसल
रुदौली-अयोध्या ।बढ़ती महंगाई,गैस,पेट्रोल,डीजल व खाद्य सामग्री के दामों में उछाल,किसानों की फसलों का उचित मुआवजा सहित जनहित की अन्य मांगों को लेकर सोमवार को समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव राणा के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी स्वप्नील यादव की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार रुदौली वीरेंद्र कुमार को सौंपा।
सरकार की जनविरोधी नीतियों से आक्रोशित सपा कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तहसील परिसर पहुंचे।
ज्ञापन के माध्यम से सपाइयों ने तराई व अन्य क्षेत्र में बारिश की कहर से गिरे गरीबों को पक्के मकान,निर्माणधीन रुदौली रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य को शीघ्र पूर्ण किये जाने,तहसील क्षेत्र की जर्जर हो चुकी सड़को की मरम्मत रोड किनारे जमे पानी के निकासी की उचित व्यवस्था,गैस,पेट्रोल,डीजल व अन्य खाद्य सामग्रियों की बढ़ी कीमतों की वापसी,धान का विक्रय मूल्य 30 रुपये व गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल, एम,पी,के, व डी,ए,पी, की बढ़ी कीमतों को वापस लिए जाने,छुट्टा जानवरो से हो रहे जान माल के नुकसान को देखते हुए छुट्टा जानवरों को गौशाला में रखने व्यवस्था तथा जानवरों के हमले में मृतक किसानों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि सहित प्रदेश में बढ़ती अराजकता व हिंसा पर तत्काल रोक लगाए जाने व रुदौली तहसील क्षेत्र के तराई में जल निकासी के लिये पम्पिंग स्टेशन बनवाने की मांग की।नायब तहसीलदार रुदौली वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मांगपत्र उचित माध्यम से महामहिम की भेजा जा रहा है।इस मौके पर जिलाध्यक्ष युजनसभा जय सिंह यादव राणा ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार द्वारा किसानों के साथ अन्याय करने का काम किया गया है किसानों को झूठे सपने दिखाकर उन्हें ठगने का काम किया गया है।किसानों की आय बढ़ने के बजाय उनकी लागत बढ़ गयी है जिससे किसान परेशान है प्रदेश में अराजकता व हिंसा चरम सीमा पर पहुंच गई है।फरियादी न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है।पूरे प्रदेश की जनता अखिलेश यादव की तरफ आशा भारी निगाहों से देख रही है।प्रदेश की जनता का कल्याण सिर्फ अखिलेश यादव की सरकार में ही हो सकता है।ज्ञापन देने वालों में युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव राणा,रुदौली प्रभारी ईश्वर लाल वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष विंध्याचल सिंह,विनोद लोधी,रेहान खान,युवजनसभा जिला उपाध्यक्ष नरूलाह राजूअवधेश गोस्वामीवरिष्ठ नेता शरद पासवान,युवजनसभा विधान सभा अध्यक्ष पिंटू वर्मा,लोहिया वाहिनी विधानसभा अध्यक्ष अमरनाथ यादवयूथ ब्रिगेड विधानसभा अध्यक्ष पवन यादव,छात्र सभा विधान सभा अध्यक्ष शाहबाज खान,अधिवक्ता सभा विधान सभा अध्यक्ष चौधरी अजीमुद्दीनएडवोकेट साहब सरन वर्मा,प्रमोद यादव,पूर्व ब्लाक उपप्रमुख पूरे डलई अब्दुल वहीद अंसारी”फेकू”भाई लाल लोधी,युवजनसभा जिला सचिव नफीस सुल्तानअनिल वर्माफरहान खांजिला सचिव नेता सचिव ज्वाला प्रसाद रावत,समर पाल सिंह,मोहम्मद शरीफ असलम,जिला सचिव सुखराम सिंह यादवबृजेश यादव राजा भैया,कुलदीप यादवआसिफ शेखललई यादवअमन यादवअनमोल यादनिखिल पटेलजितेंद्र यादवजीत बहादुर यादवनिर्मल यादवदिनेश कुमारसूरज वर्माप्रमोद यादवहाफ़िज़ राशिद उल्लाह,योगेंद्र यादवनंदकिशोर यादवप्रदीप कुमार यादव,प्रहलाद राजू मूर्तिकार सहित तमाम सपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग लोग मौजूद रहे।