श्रावस्ती। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से संवाद, करते हुए, जनपद के सिरसिया ब्लाक की ग्राम पंचायत जानकी नगर कला, लक्षिमनपुर बाजार, संग्राम गंज, गढ़ी, पड़री, परसिया राजा,अमरहवा व हरैया तराई में सामाजिक संस्था सदभावना की टीम ने आज ग्राम प्रमुखों को नामित किया। तथा सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की निष्काम भाव से पात्रों को जानकारी देने एवम् स्वयं को गांव के प्रथम सेवक के रूप में स्थापित करने के दायित्व उन्हें सौंपे।
आज अपने सेक्टर इंचार्ज/ग्राम प्रधान पड़री के बच्चों के साथ बाबा~पोतों के प्यार भी साझा किए। ज्ञातव्य हो कि टीम का नेतृत्व संस्था प्रमुख योगेंद्र मणि त्रिपाठी कर रहे थे।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …