Breaking News
Home / Uncategorized / अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन संपन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन संपन्न

दिनांकः 04.10.2021 गोंडा

संजय कुमार सी एम डी न्यूज
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोण्डा एवं जिला समन्वयक, डी0पी0एम0यू0 उ0प्र0 कौशल विकास मिशन गोण्डा के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ श्री राम प्रकाश गुप्ता, सदस्य, उ0प्र0 सरकार द्वारा मनोनीत फैसिलीटेशन काउन्सिल सदस्य एंव श्रीमती आशा वर्मा, सहायक निदेशक, सेवायोजन देवीपाटन मण्डल व श्री सतीश कुमार, प्रधानाचार्य, जी0आई0टी0आई0 ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मेले में लगभग 572 युवक/युवतियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 24 स्टॉल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की पंजीकृत औद्योगिक कम्पनियों द्वारा 136 अप्रेन्टिस रिक्त सीट के सापेक्ष 13 कान्टेक्ट जनरेट कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें कु0 ज्योति आर्या, सपना पाण्डेय, अजय कुमार यादव, तथा मयंक श्रीवास्तव आदि को कान्टेक्ट/नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। अप्रैंटिसशिप मेले में टाटा मोटर ,मिल्क यूनियन गोण्डा , एo केo मोटर, कमल मोटर, नाथ इलेक्ट्रिकल गोण्डा, नरेन्द्र मेमोरीयल आई॰टीoआई॰,श्रीमती केवला देवी आई॰टीoआई॰,डीoपीo पाण्डेय आई॰ टीo आई॰ आदि अधिष्ठानों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अधिष्ठानों द्वारा अपने- अपने स्टाल लगाए गए। इनके द्वारा अप्रैंटिसशिप के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों का अभिलेख जमा करते हुए उन्हें साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री विजय कुमार, अनुदेशक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री पंकज कुमार सिंह, श्री अविनाश प्रताप सिंह, एम0आई0एस0 मैनेजेर, आदर्श कश्यप, कार्यालय सहायक, श्री दिलीप कुमार गुप्ता, श्री आर0के0 अग्रवाल, गीता इण्टरनेशनल स्कूल, श्री जानकी शरण द्विवेदी, श्री हरि प्रसाद मौर्या, संस्थान के वरिष्ठ कार्यदेशक श्री जितेन्द्र बहादुर, रिजवानुल हसन, सतीश कुमार हनुमान प्रसाद, इकबाल अहमद, रामेन्द्र यादव, आशुतोष वर्मा, रजनीश सैनी, रजत कुमार, के0के0 यादव, उत्तम वर्मा, अशोक वर्मा, विवेक मिश्रा, संजय शुक्ला, श्री ओम प्रकाश प्रसाद यू0पी0 सिंह, रवि प्रकाश पाठक आदि उपस्थित रहे।

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply