Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / प्रोस्टेट बढ़ने से हो सकती है गंभीर समस्या : डॉ0 सी0 एस0 तिवारी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रोस्टेट बढ़ने से हो सकती है गंभीर समस्या : डॉ0 सी0 एस0 तिवारी

28/09/2021

 

रिपोर्ट – एम एल साहू

बाराबंकी, सफेदाबाद । ज्यादातर गंभीर मामलों में प्रोस्टेट बढ़ने से पेशाब रुक सकता है ,जिससे और ज्यादा गंभीर समस्याएं जैसे किडनी फेल हो सकती है। इसका इलाज फौरन करना पड़ता है, यदि आपको कोई भी लक्षण दिखता है तो उसका निदान कराएं और जाने की चिकित्सा के इलाज के लिए आपको क्या कर सकते हैं ।प्रॉस्टेटिक हाइपरप्लेसिया बढ़ी हुई प्रोस्टेट का चिकित्सीय नाम है ।

मरीजों को इस स्थिति का अनुमान नहीं होता और वह इसे बढ़ती उम्र का हिस्सा मानते हैं। अधिकांश लोग समस्या को तब पहचानते हैं जब वाशरूम में जाने की जरूरत धीरे-धीरे न बढ़कर अचानक बहुत तेजी से बढ़ती है। आगे डॉक्टर सी एस तिवारी ने बताया कि ज्यादातर लोगों के लिए पहले लक्षण की शुरुआत ऐसे ही होती है ,प्रोस्टेट के बढ़ने से रोगी को बार बार पेशाब का शंका बना रहता है और थोड़ा पेशाब होने के बाद फिर पेशाब करने की इच्छा होती है ।प्रेस वार्ता के दौरान कई चिकित्सक मौजूद रहे ।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply