राजकुमार पांडेय सीएमडी न्यूज
बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर स्थित औसापुर पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार देर रात डीसीएम व टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में डीसीएम चालक बाल सरन निवासी गौरी बाजार देवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि टैंकर चालक दुर्गा सिंह निवासी बरगही थाना गुलरिहा गोरखपुर घायल हो गए।
डीसीएम बस्ती की तरफ से सरिया लादकर डुमरियागंज की ओर जा रही थी। जैसे ही थाना क्षेत्र के औसापुर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा कि सामने से तेज गति से आ रहे टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें डीसीएम चालक व टैंकर के चालक घायल हो गए।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर बाल सरन की मौत हो गई। थानाध्यक्ष दुर्विजय ने बताया कि मृतक के लड़के की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कोतवाली पुलिस की ओर से कराया जा रहा है।