उच्च अधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर पूरी तरह से मनमानी पर उतारू
- संवाददाता सीएमडी न्यूज़
असंद्रा, बाराबंकी। आपको बताते चलें कि माह के द्वितीय शनिवार को समाधान दिवस में आये फरियादियों की शिकायती प्रार्थना पत्र पर सुनी गई समस्याएं और कई शिकायतों का निस्तारण भी किया गया वहीं पर आए हुए फरियादी में एक पीड़ित राम सुंदर ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की पीड़ित का रोड साईड दो मंजिला मकान स्थित है दुकान छोड़कर पीछे की तरफ मेरी जमीन 17 × 37 फुट है उसके बाद मालती देवी पत्नी राधेश्याम की 12 × 17 फुट जमीन है वर्तमान में घर के पीछे में पुराना मकान तोड़ कर निर्माण कार्य करवा रहा था किंतु विपक्षी बेईमानी की नियत से अपनी जमीन मेरे मकान के अंदर बताकर फर्जी तरीके से निर्माण कार्य रुकवा दिया विरोध जताने पर मालती देवी व उनके पुत्र अर्जुन,अनिल, संजय, सूरज ,विकास आदि पुत्र राधेश्याम हल्का इंचार्ज रामकिशोर वर्मा व उनके स्टाफ से सांठगांठ कर पीड़ित का निर्माण कार्य रुकवा दिया पीड़ित रामसुंदर का आरोप है कि यह लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं किसी भी समय हमारे ऊपर हमला कर सकते हैं पीड़ित रामसुंदर काफी डरा और सहमा हुआ है पीड़ित ने लगभग दर्जनों शिकायती पत्र देने के बाद भी न्याय नहीं मिल पा रहा है इतना ही नहीं तहसील दिवस से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल आई0 जी0आर0एस0 के माध्यम से तथा स्वयं असंद्रा थाने पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र देता रहा और थाने के चक्कर काटता रहा लेकिन पुलिस ने एक न सुनी पीड़ित का आरोप है की असंद्रा थाने में तैनात हलका इंचार्ज रामकिशोर वर्मा तथा उनका स्टाफ विपक्षी से सांठगांठ करके उसे बराबर प्रताड़ित कर रहा है और विपक्षी से सांठगांठ कर उसके मकान निर्माण को रुकवा दिया गया जबकि कोर्ट का आदेश तथा बैनामे की कॉपी भी दिखाई लेकिन हलका इंचार्ज रामकिशोर वर्मा ने कहा मैं इन सब चीजों को नहीं मानता उच्च अधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हैं पीड़ित ने एसपी बाराबंकी को ट्वीट कर शिकायत की और मांगी है इच्छा मृत्यु जिस पर एसपी बाराबंकी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।