Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / प्रधानमंत्री आवास योजना एवं ’मुख्यमंत्री आवास योजना’ के तहत जनपद के 10 लाभार्थियों को मिली आवास की चाबी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं ’मुख्यमंत्री आवास योजना’ के तहत जनपद के 10 लाभार्थियों को मिली आवास की चाबी

ब्यूरो रिपोर्ट मनोज कुमार

 

 

श्रावस्ती। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत निर्मित आवास के लाभार्थियों को गृह प्रवेश/आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कान्फेंसिग के माध्यम से पॉच कालीदास मार्ग से किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जनपदो में 05 लाख 51 हजार लाभार्थियों को रुपये 6637.72 करोड की लागत से निर्मित आवासों का गृह प्रवेश/चाभी वितरण किया गया।

 

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद वाराणसी, आयोध्या, कुशीनगर, सोनभ्रद एवं रायबरेली के एक-एक लाभार्थी को आवास की चाभी प्रदान की गयी तथा वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से सीधे संवाद किया गया। चाभी वितरण के पश्चात् मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना था की देश के प्रत्येक आवास विहीन व्यक्ति के सर पर छत होनी चाहिए, उन्ही के प्रेरणा व प्रयास से आज उनका सपना साकार हो रहा है और प्रत्येक जरुरत मन्द व आवासहीन व्यक्ति को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। मा0 प्रधानमंत्री जी का यह उद्देश्य है कि प्रत्येक गांव स्मार्ट गांव के रुप में विकसित हो तथा गांव के प्रत्येक जरुरत मंद व्यक्ति को आवास के साथ-साथ सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिले, जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार का भली-भॉति पालन पोषण कर सके। उन्होंने कहा कि जरुरत मंद व्यक्ति को आावास के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय, उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत बिजली कनेक्शन, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड, राशन कार्ड व निःशुल्क राशन वितरण की सुविधा निरन्तर उपलब्ध करायी जा रही है।उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में माननीय विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह द्वारा 10 लाभार्थियों को आवास की चाभी प्रदान की गयी। जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों से आये 10 लाभार्थी जिनमें से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 07 लाभार्थी एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत 03 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर 100-100 आवास के लाभार्थियों को ग्रह प्रवेश/आवास की चाभी का वितरण किया गया। जनपद में आवासीय योजनान्तर्गत 4120 लाभार्थियों के आवास पूर्ण हुये है, जिन्हें रू0 49.44 करोड़ की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है।

 

इस अवसर पर परियोजना निदेशक जिला गा्रम्य विकास अभिकरण इन्द्रपाल सिंह सहित संबंधित लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

About CMDNEWS

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply