भाजपा सरकार में हुआ सबका विकास: कृपाराम वर्मा।
साकार हुआ सपना घर हो अपना: बीडीओ रंजन लाल गुप्ता।
एम.असरार सिद्दीकी।
नानपारा/बहराइच। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार गरीबों को अपना आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, केंद्र में मोदी प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद गरीबों को आपना आवास का सपना पूरा हुआ, बुधवार को विकास खण्ड बलहा सभागार में “साकार हुआ सपना घर हुआ अपना” कार्यक्रम का आयोजन हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बल्हा विधायक सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल व ब्लाक प्रमुख विजय कुमार वर्मा के प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा रहे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में ऐतिहासिक रूप से गरीबों को अपना आवास का सपना पूरा हुआ है, सरकारी आवास के साथ रोड बिजली गैस गरीबों के घरों तक पहुंचाया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास किया है, आज गरीबों को अपने आवास का जो सपना पूरा हुआ है वह भाजपा सरकार की उपलब्धि है। खण्ड विकास अधिकारी रंजन लाल गुप्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गरीबों को साकार हुआ सपना घर हुआ अपना देकर गरीबों के जीवन में उजाला लाने का काम किया है, सभी लाभार्थी समय से आवास का निर्माण करवाएं जिससे उनको आवास के साथ मिलने वाली मनरेगा मजदूरी भी आसानी से प्राप्त हो, प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही अनेक योजनाओं का लाभ लाभार्थी उठा सकते हैं, आजीविका मिशन से जुड़कर रोजगार को भी प्राप्त कर सकते हैं ,साकार हुआ सपना घर हुआ अपना कार्यक्रम में घर की चाबी व स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, घर की चाबी वितरण कार्यक्रम में सायरा, मुन्ना लाल गुप्ता, सरिता, तस्लीमा, सलमा संजय कुमार अंजू देवी लज्जावती तथा स्वीकृति पत्र में कामिनी देवी द्रोपदी देवी, प्रदीप कुमार, अब्दुल, सीताराम सहित अन्य लोगों को आवास की चाबी व स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। तथा मुख्यमंत्री द्वारा लाइव प्रसारण को लाभार्थियों को दिखाया गया, खण्ड विकास अधिकारी रंजन लाल गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में 100 प्रधानमंत्री आवास योजना तथा तीन मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी तथा 10 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए ,इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी रंजन लाल गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश गुप्ता,के.के. श्रीवास्तव, शोभाराम वर्मा ,आत्मा प्रकाश श्रीवास्तव, पुत्तन लाल वर्मा, एडीओ पंचायत बलहा ग्राम पंचायत अधिकारी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, महावीर प्रसाद मंडल , प्रमोद कुमार, शहनवाज हुसैन, मिथिलेश जायसवाल , विजय जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।