Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

घुमंतू वर्ग के परिवार को चिन्हित कराकर प्रधानमंत्री आवास से किया जायेगा लाभान्वित : अनिल कुमार सिंह


सदभावना की पहल पर विकास भवन सभागार में हुई बैठक।


एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के पहल पर सामाजिक संस्था सदभावना के कार्यकर्ताओं के साथ परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक विकास भवन बहराइच के सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री सिंह के समक्ष संस्था प्रमुख योगेंद्र मणि त्रिपाठी ने जनपद बहराइच में घुमन्तू पेशा से जुड़े अति पिछड़े, निर्बल, असहाय व जनजाति वर्ग के लोगों के उत्थान व उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने तथा केंद्र व राज्य सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रोजगार परक बनाने व उनके रहन-सहन पर विस्तार से चर्चा की। जिस पर परियोजना निदेशक श्री सिंह ने आश्वासन देते हुये कहा कि हम अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से उन्हें चिन्हित कराकर स्थाई रूप से रह रहे घुमन्तू वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित करने का हर स्तर से प्रयास करूंगा। तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन हेतु डी.सी. मनरेगा को अग्रेसित किया। जिस पर डी.सी. मनरेगा ने कहा कि जिन श्रमिकों को 90 दिन का कार्यदिवस रोजगार मिल चुका है। उन्हें 45 प्रकार के स्वरोजगार हेतु कार्य के लिये 21 नवम्बर को विकास भवन के समीप जिलाधिकारी महोदय बहराइच के नेतृत्व में एक कैम्प लगाकर पंजीयन कराया जायेगा। जिससे ऐसे लोगों के जीवन को सुरक्षित करने हेतु शासन बीमित दुर्घटना दो लाख व सम्पूर्ण परिवार हेतु महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य लाभ हेतु आयुष्मान भारत बीमा योजना के तहत पाँच लाख का बीमा भी लाभ मिल सकेगा। वहीं बैठक में मौजूद डी.सी. एन. आर.एल.एम. संजय कुमार सिंह ने आश्वासन देते हुये कहा कि ऐसे असंगठित लोगों को एन. आर.एल. योजना के तहत जोड़ कर उन्हें लाभान्वित करके रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। जिससे ऐसे वर्ग के लोगों की जीवन शैली बदल सके जिससे लाभान्वित होकर वे अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत कर सके।

बैठक में मौजूद संस्था के ब्लाक नवाबगंज संयोजक एम.असरार सिद्दीकी ने कहा कि हमारे ब्लाक अंतर्गत छः ग्राम पंचायतें ऐसी हैं। जिनमें लगभग छः सात वर्षों से एक भी पात्र लाभार्थी को आवास का लाभ नही मिल सका है। जो झोपड़ियां व तिरपाल तानकर कई परिवार ऐसे ही रह रहे हैं। ये वो ग्राम पंचायतें हैं जिनका नवसृजित ग्राम का परसीमन होने पर विभागीय त्रुटिवश उन ग्राम पंचायतों की आईडी प्रदर्शित नही हो पा रही हैं। जिसके सम्बन्ध में परियोजना निदेशक श्री सिंह ने बताया कि जनपद में पन्द्रह ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनकी आईडी में दिक्कतें हैं इस सम्बन्ध में राज्य व केंद्र सरकार को लिखा पढ़ी की गयी है। उक्त बैठक में सामाजिक संस्था सदभावना जनपद बहराइच के सभी 14 ब्लाकों के शीर्ष नेतृत्वकर्ता समाजसेवी संयोजक ब्लाक नवाबगंज से एम. असरार सिद्दीकी, विशेश्वरगंज से दलित समाज सेवी डॉ0 हनुमान प्रसाद, पयागपुर से राजेश शुक्ल, चित्तौरा से अनिल लोधी, रिसिया से अब्दुल रहमानी, नानपारा से आलोक मिश्र, मिहींपुरवा से पण्डित सुंदर लाल अवस्थी, शिवपुर से जया त्रिवेदी, बल्हा से राजकुमार वर्मा, महसी से पण्डित महेंद्र अवस्थी, तेजवापुर से पूर्व सैनिक देवदत्त अवस्थी, हुजूरपुर से ठाकुर तेन सिंह, फखरपुर से गुफरान अली, कैसरगंज से साजिद अली सिद्दीकी, जरवल से मो० हसनैन व मिशन शक्ति को व्यवहारिक जामा देने की प्रभारी छाया यादव, जनजाति से शिवानी राना व सोनी राना तथा सरोजनी शिल्पकार (नट समाज), छात्रा विंग से गरिमा त्रिवेदी व अद्विका पाठक के अलावा कई ग्राम पंचायतों के रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

About CMD NEWS

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply