Breaking News
Home / अयोध्या / रूदौली/अयोध्या- लोहिया वाहिनी कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

रूदौली/अयोध्या- लोहिया वाहिनी कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

टिकट किसी को भी मिले राष्ट्रीय अध्यक्ष को तोहफा देगे:जिला महासचिव

CMD NEWS  अबूतलहा

रूदौली/अयोध्या
विधानसभा रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत पूरे मलिक में स्थित स्टार मैरिज हाल में समाजवादी पार्टी के लोहियावाहिनी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि महा सचिव समाजवादी पार्टी बख्तियार खान व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष लो0 वा0 अतुल चौधरी एवम सचिव हाजी अमानत अली रहे।
श्री बख्तियार खान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक नारा दिया था हमारा बूथ सबसे मकबूत इसी बात को लेकर आज समाजवादी पार्टी एवम समस्त संगठनों ने काम किया है।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संख्या को सत्ता में न होने के पश्चात कम नही कियाश्री खान ने सम्मेलन में मौजूद पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को अपने अपने बूथो को मजबूत करने का संकल्प लेते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एक साथ जुट होकर किसी को भी टिकट मिले उसको भारी संख्या में जीत दिलाकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाकर अखिलेश यादव को कुर्सी पर विराजमान करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने आरक्षण को समाप्त कर तीन भागों में विभाजित कर दिया क्योंकि जब कोई भी कम्पनी निजीकरण में चली जायेगी तो आरक्षण कहां से मिलेगा।अंत में उन्होंने यह भी कहा समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अतुल चौधरी की भी तारीफ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ यादव व संचालन अतीक खां ने किया।इस अवसर पर अमरनाथ यादव विधानसभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी विधानसभा महासचिव मो जावेद ब्लाक अध्यक्ष रुदौली लोहिया वाहिनी जीत बहादुर मो0 अबुबकर विधानसभा मीडिया प्रभारी अतीक खाँ नगर अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष विन्ध्याचल सिंह सुखराम यादव रामूतिवारी धरमजीत रावत अबुतलहा मो0 मुस्तकीम रामनरेश सोनकर सत्यम राजपूत कमलेश यादव सगीर खान सन्दीप यादव मुनीर उसमानी रियाज खान फिरोज आलम मो0 सुल्तान खान आदित्य यादव अफजल शेख मो0 जफर सैफ़ुद्दीन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

About cmdnews

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply