मुदस्सिर हुसैन।। CMD NEWS
विधायक ने बहना समीना को दिया आशीर्वाद
मवई अयोध्या – रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राम कुमार यादव इंटर कॉलेज संडवा की प्रिंसिपल श्रीमती समीना खातून ने क्षेत्रीय विधायक रुदौली/ सभापति को राखी बांध कर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अपने विचार व्यक्त किए, उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का अटूट बंधन है। भाई अपनी बहन को सदैव साथ निभाने और उसकी रक्षा के लिए आश्वस्त करता है। यह परम्परा हमारे भारत में काफी प्रचलित है, और ये श्रावण पूर्णिमा का बहुत बड़ा त्यौहार है। रक्षाबंधन अर्थात संरक्षण का एक अनूठा रिश्ता, जिसमें बहनें अपने भाइयों को राखी का धागा बाँधती है। इसलिए, रक्षा बंधन ऐसा त्यौहार है, जब सभी बहनें अपने भाइयों के घर जाती हैं,और अपने भाइयों को राखी बांधती हैं, और भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का प्रण लेते है। रक्षाबंधन पर राखी बांधने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा रही है। प्रत्येक पूर्णिमा किसी न किसी उत्सव के लिए समर्पित है। सबसे महत्वपूर्ण है कि आप जीवन का उत्सव मनाये। उन्होंने सभी भाइयों और बहनों से अपील करते हुए कहा कि एक-दूसरे के प्रति प्रेम और कर्तव्य का पालन और रक्षा का दायित्व लेते हुए ढेर सारी
शुभकामना के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाना चाहिए। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने बहन समीना को आशीर्वाद देते हुए, उनके जीवन के लिए मंगलमय की कामना किया। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य विकास यादव, बब्बन शुक्ला, शशि यादव, आदि लोग उपस्थित रहे!