विवेक श्रीवास्तव ।। CMD NEWS
पुलिस अधीक्षक बहराइच अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा के निर्देशन में आज ग्राम हाडा बसहरी में एस आई श्रीमती रंभा गुप्ता महिला आरक्षी मनोरमा राय महिला आरक्षी रीमा वर्मा महिला आरक्षी किरन चौधरी मिशन अपराजिता के अंतर्गत चौपाल लगाकर सभी टोल फ्री नंबर के बारे में व सरकार द्वारा चलाए गए सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।