मुदस्सिर हुसैन।। CMD NEWS
गाइडलाइन का पालन कर मनाए त्यौहार
मवई अयोध्या – मदरसतुल ईमान जगनपुर के प्रधानाचार्य मौलाना आफ़ताब शमीम नदवी ने अपने एक वार्ता में कहा कि सबसे पहले हम सभी लोगों को इस बात का ध्यान रखना है कि सरकार तथा प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के साथ ही मोहर्रम का त्यौहार मनाएं।श्री नदवी ने कहा कि दस मोहर्रम को हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अ0 व0 के नवासे हजरत इमाम हुसैन रज़िअल्लाहु अन्हु सजदे की हालत में शहीद हो गए थे, इस्लाम के लिए शहीद होना हंसते हंसते क़ुबूल किया। लेकिन इंसानों को ईमानदारी, परहेजगारी, और वह दीन जो आपके नाना जान को मिला उस पर चलते हुए सभी को देखना चाहते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि जब लोग ईमानदारी से हटकर गरीबों पर ज़ुल्म व सितम करें तो अपने अपने रिश्तेदारों को खुद को 10 मोहर्रम सन 61 हिजरी जुमा के दिन शहीद कराकर बताया।कि जब तक हम लोग इस दुनिया में रहें ईमानदार बनकर रहें गरीबों की सहायता करे अपने पड़ोसियों के ध्यान रखें ताकि गुनाहों(पाप)से बच सकें। मोहर्रम का महीना ऐसा पवित्र माना गया है जिसमे हम सभी लोगों को ईश्वर की इबादत करें गरीबो निर्धन असहाय विधवा महिलाओं की सहायता करें जिससे हमारा ईश्वर हमसे खुश हो जाए।