Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – 10 मोहर्रम इस्लाम के लिए बड़ा दिन -मौलाना आफ़ताब नदवी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – 10 मोहर्रम इस्लाम के लिए बड़ा दिन -मौलाना आफ़ताब नदवी

मुदस्सिर हुसैन।। CMD NEWS

गाइडलाइन का पालन कर मनाए त्यौहार

मवई अयोध्या – मदरसतुल ईमान जगनपुर के प्रधानाचार्य मौलाना आफ़ताब शमीम नदवी ने अपने एक वार्ता में कहा कि सबसे पहले हम सभी लोगों को इस बात का ध्यान रखना है कि सरकार तथा प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के साथ ही मोहर्रम का त्यौहार मनाएं।श्री नदवी ने कहा कि दस मोहर्रम को हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अ0 व0 के नवासे हजरत इमाम हुसैन रज़िअल्लाहु अन्हु सजदे की हालत में शहीद हो गए थे, इस्लाम के लिए शहीद होना हंसते हंसते क़ुबूल किया। लेकिन इंसानों को ईमानदारी, परहेजगारी, और वह दीन जो आपके नाना जान को मिला उस पर चलते हुए सभी को देखना चाहते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि जब लोग ईमानदारी से हटकर गरीबों पर ज़ुल्म व सितम करें तो अपने अपने रिश्तेदारों को खुद को 10 मोहर्रम सन 61 हिजरी जुमा के दिन शहीद कराकर बताया।कि जब तक हम लोग इस दुनिया में रहें ईमानदार बनकर रहें गरीबों की सहायता करे अपने पड़ोसियों के ध्यान रखें ताकि गुनाहों(पाप)से बच सकें। मोहर्रम का महीना ऐसा पवित्र माना गया है जिसमे हम सभी लोगों को ईश्वर की इबादत करें गरीबो निर्धन असहाय विधवा महिलाओं की सहायता करें जिससे हमारा ईश्वर हमसे खुश हो जाए।

About cmdnews

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply