- 16/08/2021
आशीष सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी –
बनीकोडर ,बाराबंकी। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कृति पब्लिक स्कूल, बाराबंकी ने इस दिन को अनोखे और सरल तरीके से मनाया। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए, महामारी के दिनों में, इस वर्ष, स्कूल ने इस दिन को ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से मनाया। सभी कोविड -19 एहतियाती उपायों का पालन करते हुए, स्कूल में कक्षा IX और X के कुछ छात्रों की एक छोटी सभा के साथ एक विशेष सभा आयोजित की गई। समारोह की शुरुआत प्रबंधक हिमांशु सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉo फरजाना शकील अली द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ राष्ट्रगान गाकर और हमारी आज़ादी की खुशी व्यक्त की गई। यह उत्सव प्राचार्य के एक उत्साहजनक भाषण के साथ जारी रहा, जिसमें छात्रों से स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत और सांप्रदायिकता मुक्त भारत की शपथ लेने का आग्रह किया गया। ताकि हमारे राष्ट्र की संप्रभुता का जश्न मनाया जा सके। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों का पालन करें और देश के आदर्श नागरिक बनें। कक्षा IX और X के छात्रों द्वारा अपनी शिक्षिका प्रतिमा पांडेय के मार्गदर्शन में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए और वातावरण को देशभक्ति के जोश से भर दिया। कक्षा दसवीं, 2020-21 बैच के छात्रों को दसवीं कक्षा के बोर्ड में उत्कृष्ट परिणाम के लिए स्कूल के प्रबंधक हिमांशु सिंह द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने छात्रों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी। रुचिका सिंह, सौम्या शर्मा, अंशी सिंह, अनुराग, ऋषि शर्मा और 2020-21 बैच के सभी छात्रों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन श्रीमती संध्या शुक्ला के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह वास्तव में खुशी का दिन था अपने देश से प्रेम और सम्मान करने का दिन और भारतीयों की स्वतंत्रता , शांति और विविधता में एकता को अनुभव करने के लिए एक बेहतर दिन था।