विवेक श्रीवास्तव ।। CMD NEWS
नानपारा बहराइच- अखण्ड भारत दिवस पर दीपांशु श्रीवास्तव विभाग संयोजक देवीपाटन मण्डल के नेतृत्व में कई खण्ड प्रखंड में अखण्ड भारत दिवस मनाया गया ग्राम बंजरिया, ककरी, दुगों, पतरहिया, ककरहा ,बोधवा, नानपारा, ईसापूर्व व अन्य सैकड़ों स्थानो पर मनाया जिसमे राकेश चौहान, गुरुदीन चौहान ,सागर शर्मा , दीना सिंह, राम कुमार निषाद, जगमोहन ,निषाद, इन्द्रसेन गुप्ता, दीना नाथ गुप्ता, विनोद चौहान, राम निवास गुप्ता, सागर चौहान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे कई ग्राम सभा में बैठक के दौरान दिपांशु श्रीवास्तव ने अध्यक्षता भी की।
दिपांशु श्रीवास्तव ने गाँव के लोगो को बताया कि इसे सांस्कृतिक भारत भी कहा जाता है। भारत का सबसे बड़ा विभाजन 15 अगस्त, 1947 को हुआ। इसलिए 14 अगस्त अखंड भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है।