🧐🧐जनपद बहराइच….05 अगस्त 2021
👉बलहा के ग्राम बहादुर पुरवा में ग्राम विकास अधिकारी शाहनवाज राष्ट्रीयगीत के दौरान टहलते रहे और प्रधान कुर्सी पर बैठे रहे जो मीडिया का कैमरा देख खिसक लिए ,आधा अधूरा हुआ राष्ट्रीयगीत
👉राष्ट्रीयगान के दौरान भी सावधान की मुद्रा में नही रहे ग्राम विकास अधिकारी शहनवाज , मीडिया का कैमरा देख लगाने लगे मास्क और जेब में ढूंढने लगे कलम , क्या राष्ट्रीयगीत के साथ साथ राष्ट्रीय गान भी नही है याद…
👉अन्न महोत्सव कार्यक्रम के दौरान न दो गज की दूरी न मास्क है जरूरी का भी नहीं हुआ पालन, ग्रामीण के साथ साथ अधिकारी भी शामिल, 12 बजे के बाद शुरू हुआ कार्यक्रम , पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम विकास अधिकारी ने एक बार भी नही कहाँ की मास्क लगाना है 2 गज की दुरी बनाना है
👉लगभग 25 लोगो को ही वितरण किया गया राशन , महिलाओ को नही मिला सम्मान एक किनारे जमीन पर बैठने को हुई मजबूर
👉कार्यक्रम की कवरेज करने पहुचे पत्रकारो से ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां किया कि कोटेदार राशन की चोरी करता है कम वितरण करता है
👉सूत्रों के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी पिछले कई वर्षों से इसी ग्राम सभा में तैनात हैं सूत्रों ने ये भी बताया कि राजनीतिक पकड़ सेक्रेटरी साहब की कुछ ज्यादा ही है इस लिए ऐसा है…
👉अब देखना है कि क्या राजनैतिक पहुंच की भेट ऐसी लापरवाही भी चढ़ जाती है या अधिकारी संज्ञान लेकर कोई कार्यवाही करते हैं…..
विवेक श्रीवास्तव ।। CMD NEWS