Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कार्डधारकों को बैग में मुख्य अतिथि व जन प्रतिनिधियों द्वारा दिए जायेगें निःशुल्क राशन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कार्डधारकों को बैग में मुख्य अतिथि व जन प्रतिनिधियों द्वारा दिए जायेगें निःशुल्क राशन

अन्न महोत्सव के तहत आज से मिलेगा कार्ड धारकों को निशुल्क राशन

आशीष सिंह ।। CMD NEWS

बाराबंकी – शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विकास गोठलवाल की अध्यक्षता में गुरुवार डी आर डी ए स्थित गांधी सभागार में कल 05 अगस्त को जनपद में आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी । बैठक में बताया गया कि इस दिन सभी राशन की दुकानों द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारकों को निःशुल्क राशन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बैग में उन्हे दिया जायेगा। वितरण का कार्यक्रम सभी राशन की दुकानो पर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से किया जायेगा। इस आयोजन को भव्य रुप दिए जाने सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। प्रत्येक दुकान हेतु नोडल अधिकारी इस निर्देश के साथ नामित किए गए है कि इस आयोजन का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करायेगें।
जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बताया है कि प्रत्येक राशन के दुकानों पर कम से कम 100 लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में राशन अवश्य ही दिए जाये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड क्षेत्र को सेक्टर के रुप में निर्धारित करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है, इसके अलावा उप जिलाधिकारी गण जोनल मजिस्ट्रेट होगें, जो भ्रमणशील रह कर उसका अनुश्रवण करते रहेगें। वितरण के कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करना होगा।
कार्यक्रम को उत्सव का रुप दिया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा उद्बोधन कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु टी0वी0 सेट की व्यवस्था भी रहेगी। प्रत्येक दुकान पर इस कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रुप में जन प्रतिनिधि गण रहेगें, जिनके द्वारा राशन वितरण किया जायेगा।
नोडल अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने जिम्मेददारियों को पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए इस कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किए जाने के निर्देश दिए है। साथ ही किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए आगाह भी किया है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामजी वर्मा, अपर जिलाधिकारी संदीप गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About CMDNEWS

Check Also

एसएसबी 42वीं वाहिनी ने तस्कर से नेपाली किशोरी को बचाया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एसएसबी 42वीं वाहिनी ने तस्कर से नेपाली किशोरी को बचाया  राज रंजन, …

Leave a Reply