एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराईच – शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के ग्राम पंचायत कल्याणपुर में संचालित प्रा. वि. कल्याणपुर के रास्ते को कुछ दबंग लोगों ने विद्यालय जाने वाले आम रास्ते को बंद कर दिया है। बिना रास्ते के विद्यालय संचलित कैसे होगा, यह सोचने वाली बात है। रसोइया से लेकर शिक्षक सभी को रास्ते की समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के पैदल जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे विद्यालय आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन में परेशानी को देखते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक कमलेश आर्य ने बीते बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर रास्ता खुलवाने की गुहार लगायी है। ग्रामीणों की मानें तो वर्षो से विद्यालय के आने जाने का एक मात्र रास्ता यही था जो अब पूरी तरह से भूस्वामी ने कटीले तारों से घेरकर बंद कर दिया है। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार ने बताया है कि स्कूल का रास्ता बंद किये जाने की जानकारी संबंधित शिक्षक से मिली है। जल्द ही बीच का रास्ता निकाला जायेगा जिससे गांव के शैक्षिक विकास पर कोई प्रभाव न पड़े । वही बीईओ नवाबगंज संतोष कुमार शुक्ला से जब इस सम्बंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला सही है सम्बन्धित विद्यालय इंचार्ज से कहा गया है कि ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर ग्रामीणों से वार्तालाप करके समस्या को सुलझा लें। उन्होंने यह भी बताया कि रविवार तक मैं छुट्टी पर हूँ। सोमवार को मौके पर पहुँचकर विद्यालय अवरुद्ध रास्ता का निराकरण कराने की कोशिश की जायेगी।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
एसएसबी 42वीं वाहिनी ने तस्कर से नेपाली किशोरी को बचाया
रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एसएसबी 42वीं वाहिनी ने तस्कर से नेपाली किशोरी को बचाया राज रंजन, …