14.07.02021 गोंडा
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर सूरज पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को महत्वपूर्ण तहसील सदर सभागार में आयोजित हुई जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली देहात, निरीक्षक एल0आई0यू0, ट्रैफिक इंस्पेक्टर तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक में तहसील सदर परिसर की सुरक्षा तथा तहसील में दलालों के प्रवेश पर प्रभावी निगरानी एवं कार्यवाही, कोविड-19 के सम्बन्ध में भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार तथा उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों तथा वर्तमान में सम्पूर्ण जनपद में लागू धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता में दिये गये निर्देशों का क्रियान्वयन एवं उस पर प्रभावी कार्यवाही, भूमि विवादों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस के बेहतर समन्वय, सामंजस्य तथा निस्तारण हेतु कार्य योजना शासन के थाना दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस के सफल आयोजन तथा उस पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों के गुणवत्तापूर्ण/सम्यक निस्तारण तथा विभिन्न विभागों के सहयोग से पुलिस थानों के आधारभूत संरचना में सुधार को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम सदर श्री पटेल ने बताया कि व्यवस्था में उत्तरोत्तर सुधार हेतु उनके स्तर से प्रयास शुरू किए गए हैं।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा