शहर के सबसे पुराने विद्यालय की फील्ड बना कूड़ेदान, मोहल्ले की भरी नालियां, अस्वच्छता बनी पहचान
शहर के पुराने विद्यालय के खेल मैदान की दयनीय स्थिति
राजनेता आते हैं तो इसी मैदान में बनता है हेलीपैड, यही से भरते हैं जनहुँकार
कूड़ेदान ना होने की वजह से स्थानीय लोग मैदान में फेंकते हैं कूड़ा
स्थानीय निवासियों का कहना सफाई कर्मी कभी नहीं आता है अन्य माध्यम से भी नहीं होती है सफाई
मोहल्ले में नहीं लगा है एक भी सोलर लाइट
विवेक श्रीवास्तव ।। CMD NEWS
बहराइच – जनपद के तहसील नानपारा के खण्ड विकास बलहा के स्थानीय ग्राम पंचायत नानपारा देहात की पहचान सआदत इंटर कॉलेज के खेल मैदान व नई बस्ती भग्गापुरवा की स्थिति स्वच्छता के मामले में शून्य पर है,
नई बस्ती भग्गापुरवा निकट सआदत फील्ड की नालियां भरी हुई है सफाई की बात की जाए तो सफाई नहीं कराई जाती स्थानीय लोग सफाई कर्मी को जानते पहचानते भी नहीं हैं सफाई का कार्य कभी किसी भी माध्यम से नहीं कराया जाता है पूरे नई बस्ती भग्गापुरवा सहादत फील्ड के आसपास कहीं भी कूड़ेदान कभी नहीं रखा गया है पिछले प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा भी कभी भी डस्टबिन नहीं रखा गया, उजाले की व्यवस्था हेतु एक भी सोलर लाइट नही लगवाई गई।
बात करें मैदान की तो यह वही मैदान है जहां राजनेता आते हैं तो हेलीपैड बनाया जाता है मैदान में ही बने मंच पर खड़े होकर राजनेता भाषण देते हैं इस मैदान की स्थिति दयनीय है मैदान के चारों तरफ झाड़ियां लगी है स्थानीय लोग कूड़ेदान व सफाई की व्यवस्था ना होने की वजह से मैदान में कूड़ा फेंक कर नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं इस मोहल्ले को पहुंचाने वाला रास्ता काफी बुरी तरह से ध्वस्त है जिस कारण से कई बार मोटरसाइकिल गिर चुकी है और लोग चोटिल हो चुके हैं आपको बता दें यह मोहल्ला नगर नानपारा से सटा हुआ सबसे पहला मोहल्ला है स्थानीय निवासी योगेंद्र यादव, सोनू, मयंक, रवि, अंकुर, अंकित, सलमान हाशमी , बलराम, आदेश , कन्हैया लाल आदि लोगों का कहना है कि सफाई व विकास कार्यों की मांग कर कर थक चुके हैं लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी से जब संवाददाता ने बात की तो खण्ड विकास अधिकारी बलहा रंजन लाल गुप्ता का कहना है कि सफाई करवा दी जाएगी, सोलर लाइट के संबंध में ग्राम पंचायत से बात करके व्यवस्था होगी तो करवाई जाएगी, डस्टबिन के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि जांच करवाई जाएगी यदि आवश्यक है और खरीदी गई है तो रखवाई भी जाएगी।