Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया पंद्रह सौ पेड़ों का वृक्षारोपण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया पंद्रह सौ पेड़ों का वृक्षारोपण

ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती

 

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने ओपेक चिकित्सालय कैली परिसर में पौधरोपण किया तत्पश्चात उन्होने चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। उन्होने डॉ0 जी0एम0 शुक्ला को निर्देश दिया कि चिकित्सालय परिसर के वाह्य-आन्तरिक साफ-सफाई/स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। उन्होने कहा कि बारिश का समय है ऐसे मे संक्रामक बीमारियो का खतरा बना रहता है। सही इलाज के साथ ही स्वच्छ परिवेश नितान्त आवश्यक है। उन्होने उद्यान अधिकारी राजेन्द्र यादव को निर्देश दिया कि परिसर के अवशेष स्थलों में भी पौधरोपण कराये। इसके साथ ही पौधो की नियमित देखभाल भी सुनिश्चित कराये। उद्यान अधिकारी ने बताया कि परिसर में 1500 पौधा रोपित किया गया है। उन्होने नेडा द्वारा निर्मित बन्द पड़े शौचालय को तत्काल क्रियाशील करने का निर्देश प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डॉ0 मनोज कुमार को दिया। फायर प्वाइंट, टैंक तथा सेण्ट्रल एसी प्लाण्ट को चालू कराये जाने का निर्देश दिया। निर्माण निगम/कार्यदायी संस्था द्वारा अस्पताल के टूटे दरवाजों, खिड़कियों/ग्लास विण्डों को तत्काल ठीक कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एस0आर0 हास्टल की बाउण्ट्रीवाल को पूरा कराये जाने को कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय निर्माण निगम के प्रमुख को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि लापरवाही हुयी तो आपके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। जल निकासी के लिए बन्द नाली को खुलवाने के साथ ही कच्ची नाली बनाकर जल निकासी कार्य कराये जाने का निर्देश एक्स0ई0एन0 पीडब्लूडी शुभ नारायण को दिया।
निरीक्षण के समय डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डॉ0 मनोज कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी टी0पी0 गुप्ता चिकित्सकगण एवं वन विभाग के बी0के0 नायक तथा उद्यान के रामविनोद मौर्य उपस्थित रहें।

रिपोर्टर अनीश कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ

About CMDNEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply