सांसद बहराइच ने भूमिपूजन कर किया सिसैया गौशाला में वृक्षारोपण।
CMD NEWS
04/07/2021
उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
533 Views
रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच- ब्लाक नवाबगंज अंतर्गत ग्राम सिसैया के अस्थायी गौशाला में सांसद बहराइच अछैबर लाल गौड़ ने भूमिपूजन कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिये आक्सीजन का बड़ा महत्व है। दूषित पर्यावरण को शुद्ध करने का मात्र एक विकल्प है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाये जायें और जिम्मेदारी के साथ उनकी सुरक्षा की जाये । हर व्यक्ति कमसे कम दो पेड़ अवश्य लगायें। वृक्षों से हमें आक्सीजन व शुद्ध वातावरण के साथ साथ हमें लकड़ियां भी उपलब्ध होती हैं। जो हमारे रहन सहन जीवन के लिये आवश्यकता की पूर्ति करती हैं। खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ब्लाक नवाबगंज को एक लाख अस्सी हजार छः सौ सत्तर वृक्षों को लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें लगभग एक लाख पैंतालीस हजार पेड़ों का वृक्षारोपण हो चुका है। गौशाला में गौवंशों को हरा चारा उप्लब्ध कराने के लिये एक एकड़ हरे चारे की बुवाई करा दी गयी है।
ग्रामीण मदनलाल सहित दर्जनों मजदूरों ने सांसद महोदय से गौशाला में पूर्व में किये गये कार्य का मजदूरी भुक्तान न होने की शिकायत की जिस पर खण्ड विकास अधिकारी ने मजदूरों से कहा कि कार्यालय कार्य दिवस में आकर लिखित में शिकायत दें जांच कराकर शीघ्र अति शीघ्र बकाया मजदूरी का भुक्तान करा दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी जनार्दन विश्वकर्मा, आशीष कुमार, शत्रोहन लाल, ग्राम प्रधान सिसैया प्रतिनिधि पुत्ता वर्मा, सम्भावित ब्लाक नवाबगंज प्रमुख पद प्रत्याशी जय प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश कुमार अमलानी, मण्डल अध्यक्ष अजय मिश्रा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र पाठक, ललित त्रिपाठी आदि क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।