Breaking News
Home / गोण्डा / भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम तथा जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजन तथा वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन कर वितरित कराए जाएंगे उपकरण-जिलाधिकारी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम तथा जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजन तथा वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन कर वितरित कराए जाएंगे उपकरण-जिलाधिकारी

दिनाँकः03.07.2021 गोंडा

जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही ने दिव्यांगजन तथा वरिष्ठ नागरिकों को भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु सी० एस० सी० के माध्यम से पंजीकरण कराये जाने के इस संबंध में बताया है कि दिव्यांगजन को निःशुल्क कृत्रिम अंग, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर , कान की मशीन , बैशाखी , छड़ी , मानसिक दिव्यांगजन हेतु किट , नेत्रहीन दिव्यांगजन हेतु किट एवं अन्य सहायक उपकरणों साथ ही वयोश्री योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों को भी नित्य जीवन सहायक यन्त्र एवं सहायक उपकरणों से लाभान्वित करने हेतु पहले चरण में मेसर्स सी० एस० सी० ई – गवर्नेस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड ( CSC ) द्वारा दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया जाना है।
जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ई- गवर्नेंस सेल को निर्देशित किया है कि वे जनपद के पात्र दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु सी० एस० सी० के माध्यम निःशुल्क पंजीकरण कराये जाने हेतु अपने अधीनस्थ सी० एस० सी० को निर्देशित करें, जिससे दूसरे चरण में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम तथा जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजन तथा वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन कर उपकरण वितरण कराया जा सकें।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply