बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम सभा इटवा के मजरे बन्दीलाल में रविवार शाम को सुधई पुत्र जंगली,रामदीन पुत्र जंगली,किशोरी पुत्र जंगली,हरीराम पुत्र ननकऊ,बुधई पुत्र ननकऊ,छट्टी पुत्र राम समुझ,प्रदीप पुत्र सुधई,रमई पुत्र राम गरीब,रंगई पुत्र राम गरीब,तुलसीराम पुत्र ननकऊ,कलहू पुत्र छट्टीराम,विजय पुत्र रामदीन के घर में करीब 6 बजे के आस-पास अज्ञात कारणों से आग लग गयी।
आग की चपेट ने बारह घरों को अपना निशाना बनाया।आग की लपट इतनी भीषण थी की आस-पास के गांव में हड़कम्प मच गया।स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड 101 नंबर पर दी।फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब मौके पर बन्दीलाल गांव में पहुँची तब जाकर किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने बारह घरों को अपना निशाना बना लिया था।बारह घरों में एक साथ आग लगने का मुख्य कारण गांव में बने फूंस के मकान थे।घरों में आग लगने से जीवन यापन कर रहे बारह परिवार बेघर हो चुके है।सभी परिवार के लोगों का गृहस्ती के समान के साथ काफी नुकसान हुआ है।आग लगने की सूचना पाकर रेहरा थानाप्रभारी राम समुझ प्रभाकर,सीओ सिटी उतरौला मनोज कुमार व उतरौला विधानसभा के भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा मौके पर पहुँचे विधायक उतरौला ने आग से जले घर वालों के परिवारजनों को 2000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर सरकार द्वारा हर संभव मदत दिलाने का आस्वासन दिया।वही इस बारे ने हल्का लेखपाल सुशील मिश्रा से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया घटना स्थल की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गयी हैं।सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदत दी जाएगी।