नानपारा नगर से लखीमपुर जनपद को पहुंचाने वाले सड़क पर निकट इलाहाबाद बैंक शाखा गुरगुट्टा के पास बीच रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हैं साथ ही ढलाव है जिससे जलभराव हो जाता है जलभराव के कारण गड्ढे नही दिखते और आए दिन दुर्घटना होती है
नानपारा देहात में स्थित सड़क जो दिन-रात राहगीरों के चलन में है बड़े वाहन से लेकर साइकिल पैदल तक सभी वाहन इस रास्ते से होकर गुजरते हैं यह रास्ता जनपद लखीमपुर के साथ-साथ सैकड़ों गांव को जोड़ता हैं सैकड़ों गांव के निवासी इसी रास्ते से होकर नानपारा में जरूरत का सामान खरीदने आते हैं,
इसी रास्ते के बीचो बीच में रास्ता खराब होने व पानी निकासी न होने से अक्सर जलभराव की स्थिति बनी रहती है मुख्य मार्ग पर लगभग 100 मीटर सड़क ध्वस्त है बगल की नालियां भी सही नहीं है जिससे जलभराव की स्थिति बनी रहती है स्थानीय निवासियों व व्यापारियों इस्तियाक, आनंद, गुड्डू ने सादिक हुसैन छात्र नेता के अगुवाई में धान की रोपाई बीच सड़क पर किया धान की रोपाई कर के विरोध जताया है,
ज्ञात हो कि बीते वर्ष भी विरोध जताया गया था तब कई जिम्मेदार प्रतिनिधि व अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और रोड व नाली को जल्द बनवाने का आश्वासन दिया था परिणाम स्वरूप ईटों के अद्धे गिरवा दिए गए फिर कुछ दिन बाद स्थिति पूर्व की भांति हो गई सादिक हुसैन व प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने बताया कि यदि कार्य नहीं होता है तो हो कुछ ही दिनों बाद स्थानीय लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक