दिनांक 20-6-2021को जनपद गोंडा के नारे महरीपुर के पूर्व शिक्षक काली प्रसाद तिवारी ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष धरा का आभूषण है वही उनकी पत्नी ने बताया कि आज धरा पर बहुत ही प्रदूषण बढ रहा है इसी को देखते हुए मैने वृक्ष लगाया है और हमारे गाँव में जब शादी होती है तो लोग कुआँ को घुमाते है जो पुरानी परंपरा है हमारे यहां कुआँ काफी जर्जर था उसको ठीक कराकर कुआँ और बगीचे का शादी करके पुरानी परंपरा को जीवित करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण कार्य महान एक वृक्ष दस पुत्र समान इस मौके पर राम निवास ,अभिमन्यु,अनुराग तिवारी,संतोष तिवारी,हरि शंकर तिवारी,राम अशीष पांडे,भगवती तिवारी,पंडित भोला नाथ शाश्त्री आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
राकेश कुमार चौधरी क्राइम रिपोर्टर गोंडा