Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / योगी सरकार के मंसूबों को दिखाया ठेंगा आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू देवी ने लाभार्थी अनूप अवस्थी के बच्चे का राशन देने से किया इनकार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

योगी सरकार के मंसूबों को दिखाया ठेंगा आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू देवी ने लाभार्थी अनूप अवस्थी के बच्चे का राशन देने से किया इनकार


15 जून 2021

*बहराइच जिले के तहसील वा ब्लाक मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखापुर का मामला*

ग्राम पंचायत हरखापुर में आंगनवाड़ी कि सात कार्यकत्री हैं सभी अपने-अपने घर में राशन रखकर वितरण करती हैं।

आंगनवाड़ी केंद्र हरखापुर के मजरा पुनईपुरवा में एक ही बना है समुचित व्यवस्था ना होने के कारण कोई स्कूल में अटैच है तो कोई किसी के घर पर इसलिए आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था कराया जाना अति आवश्यक है।

*बता दें कि एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने पर तुली है वही सरकार की छत्रछाया में फल-फूल रहे लोग सरकार की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ते*

सरकार कुपोषण खत्म करने के लिए दाल, घी, चावल, गेंहू आदि फ्री वितरण करवा रही है परन्तु विडियो में साफ-साफ देखा वा सुना जा सकता है कि अनूप अवस्थी का कहना है कि मंजू देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के घर पर बच्चों का पोषाहार लेने गया तो उन्होंने एक बच्चे का राशन दिया दूसरे बच्चे का नहीं दिया तो अनूप अवस्थी कहने लगे कि और दूसरे बच्चे का तो इतनी सी बात पर दूसरे बच्चे का नाम सुनते ही मंजू देवी अनूप अवस्थी पर भड़क उठीं और बुरा भला कहने लगी दूसरे बच्चे का राशन देने के बजाय एक बच्चे का दिया हुआ राशन भी रखवा लिया और अपने दरवाजे से अनूप अवस्थी को भगा दिया साथ-साथ यह भी कहा कि तुमको जो करना है करो हमारी जहां भी शिकायत करनी हो करो हम किसी से नहीं डरते

कहा कि जितना राशन आया है हम सब बांट देंगे तो हमारा क्या बचेगा।
कार्यकत्री मंजू देवी हरखापुर का लाभार्थियों के प्रति कटु शब्दों का प्रयोग करना निंदनीय साबित होता है
पत्रकार द्वारा जानकारी करने गए पत्रकार को जानकारी देने के बजाय मंजू देवी ने साफ साफ मना कर दिया कहा कि जो भी जानकारी करना है सीधे सुपरवाइजर से जानकारी करो
तब पत्रकार ने फोन द्वारा सुपरवाइजर से जानकारी प्राप्त की
वहीं की दूसरी कार्यकत्री रामरती देवी से पत्रकार ने जानकारी प्राप्त की प्राप्त जानकारी में उन्होंने बताया कि हमारे यहां 6 माह से 3 साल तक 93 बच्चे हैं, जिसमें 43 बच्चों का पोषाहार मिला था 43 बच्चों को वितरण कर दिया गया है ।और 3 साल से 5 साल तक बच्चे 85 हैं उसमें 15 बच्चों का पोषाहार मिला था 15 बच्चों को व गर्भवती धात्री महिलाओं को वितरण कर दिया गया है।
कार्यकत्री रामरती से पत्रकार ने पोषाहार वितरण किए जाने का फोटो भी प्राप्त किया।
कार्यकत्री श्रीमती रामरती जी
का लाभार्थियों के प्रति स्नेह अच्छा देखा गया।
अब देखना यह है कि ईमानदारी से जिले का कुशल नेतृत्व करने वाले श्रीमानजी जिलाधिकारी महोदयजी
लाभार्थी अनूप कुमार अवस्थी को पोषाहार ना दिए जाने के संबंध में निडर कार्यकत्री मंजू देवी ग्राम पंचायत हरखापुर के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाएगी।
———————————–
संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट

About CMDNEWS

Check Also

संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 50 ग्राम स्मैक

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल  संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद …

Leave a Reply