जनपद बहराइच के तहसील नानपारा अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में मरीज कांति देवी अपने ननंद व पति के साथ इलाज के लिए 9 जून 2021 को पहुँची जहां पर कांति देवी से इलाज के लिए रुपए मांगे गए।
मरीज कांति देवी ने इलाज के लिए जिम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए बताया कांति देवी के पेट में 3 माह का गर्भ है अचानक पेट में दर्द और रक्तस्राव होने लगा जिससे डरी हुई परेशान स्थित में कांति देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा इलाज के लिए पहुंची वहीं पर ओपीडी में मौजूद डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड व खून की जांच बाहर सेंटर से कराने के लिए लिखा कांति देवी अपने परिजनों के साथ जाकर अल्ट्रासाउंड और खून की जांच करवाई और आकर जांच रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाया जांच रिपोर्ट देखने के बाद कांति देवी के अनुसार डॉक्टर ने बताया कि सफाई कराना अति आवश्यक है जो आज ही होगा कांति देवी व उनके परिजनों ने सफाई के लिए सहमति जताई और सफाई करने के लिए कहा जिस पर हाथ में विगो लगाकर ड्रिप लगा रहे स्वास्थ्य कर्मी ने मरीज कांति देवी से 1500 रुपए की मांग की फिर मरीज कांति देवी के ननद से कहा कि अगर 1500 रुपये नहीं दोगे तो इलाज नहीं होगा सफाई के लिए 1500 रुपए देने होंगे कांति देवी की ननंद ने बताया कि कुछ कम रुपए ले लीजिए इसी से नाराज होकर स्वास्थ्य कर्मी मरीज को छोड़कर चली गई और मरीज रोती बिलखती रही और इलाज की मांग करती रही कई घंटों तक अस्पताल परिसर में रोती बिलखती मरीज कांति देवी काफी परेशान हुई और फिर ननद व पति के साथ रिश्तेदारों की मदद से प्राइवेट अस्पताल में जाने को मजबूर हुई इस संबंध में मरीज कांति देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग की है समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ चंद्रभान राम कहना है कि शिकायत मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- CMD NEWS