रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव (क्रांतिकारी) संपादक
जनपद के शिवपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत साधुवापुर गोकुलपुर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य हुआ है जो कि अभी निर्माणाधीन है निर्माणाधीन शौचालय में लगभग 429840 रुपए लगे इतने रुपए व्यय होने के बाद भी शौचालय कार्य पूरा नहीं हुआ शौचालय में सीट भी नहीं रखी गई है न ही गड्ढे की खुदाई की गई है कम शब्दों में कहा जाए तो यह कहना अनुचित नहीं है कि लगभग ₹429840 में सिर्फ दीवाल उठाने का कार्य किया गया है यह कार्य पूर्व प्रधान विजयलक्ष्मी व ग्राम विकास अधिकारी आनंद विक्रम जो अभी भी ग्राम के विकास का जिम्मा लिए है उन्ही के कार्यकाल में हुआ है, सीधे तौर पर लगभग 429840 रुपया व्यय होना घोटाले को दर्शाता है।
कुछ ग्रामवासी नाम ना छापने की शर्त पर व ग्राम वासी पवन का कहना है कि शौचालय में घोटाला हुआ है जिसमें जिम्मेदार द्वारा रुपयों का गमन किया गया है और ग्राम सभा में शौचालय सभी के घर नहीं बने हैं जिस कारण ग्रामवासी खुले में शौच करने को मजबूर हैं और पंचायत भवन जो ध्वस्त की स्थिति में है उसमें भी शौच करते हैं जिससे पंचायत भवन में कोई सरकारी कार्य व बैठक नहीं हो पाता है ग्राम पंचायत में गोशाला की उचित व्यवस्था नही है सिर्फ कागजो पर गोशाला संचालित है,ग्रामीणों ने बताया कि नव घोषित प्रधान अजय कुमार के प्रधान बनने के बाद ग्राम पंचायत की बैठक सदस्यों के साथ समिति हेतु जो संपन्न हुआ है वह भी कायाकल्प हुए सरकारी विद्यालय जो कमजोर है छत का प्लास्टर छुट कर गिर रहा है उसमें समिति की बैठक संपन्न हुई है।