वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के ग्राम प्रधानों से मा. मुख्यमंत्री ने किया संवाद
CMD NEWS
28/05/2021
उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
234 Views
ग्रामों को स्मार्ट ग्राम बनाये जाने का सीएम ने किया आहवान।
अधिकाधिक रोज़गार के अवसर पैदा किये जायें- योगी आदित्यनाथ।
रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच- विकास खण्ड नवाबगंज में ग्राम विकास अधिकारी आशीष कुमार के नेतृत्व में ग्राम प्रधान सुजौली- इरशाद अली, मकनपुर- प्रधान सरोज देवी प्रतिनिधि राजित राम, बनकुरी- मो0 आफाक सिद्दीकी, जलालपुर- जितेंद्र कुमार ने आज 29 मई को उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गये वीडियो कांफ्रेंसिंग संवाद सम्बोधन को जूम ऐप के माध्यम से सुना।
सर्वप्रथम संबोधन में मा.मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को धन्यवाद ज्ञापित किया, तथा उन्हें गांव के विकास व स्वास्थ्य ,शिक्षा, स्वछता के सम्बंध में जागरूकता लाने की बात कही। उन्होंने ग्राम प्रधानों से ग्रामों को स्मार्ट ग्राम व अधिकाधिक रोज़गार के अवसर पैदा किये जाने पर बल दिया, तथा कुछ ग्राम प्रधानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से सीधा संवाद करते हुये उनके कुशल क्षेम पूछते हुए चुनाव जीतने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम सचिव आशीष कुमार द्वारा इंटरनेट कनेक्टिविटी व लैपटॉप की व्यस्था भी की गई थी।