आज दिनांक 22-05-2021 को अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज की अध्यक्षता में वेबीनार के माध्यम से कोरोना महामारी से प्रभावित/अनाथ हुए ऐसे बच्चे जिनकी कोई देखरेख करने वाला नहीं है, के संबंध में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, बाल कल्याण अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप अभियान चलाकर ऐसे बच्चे जो कोरोना वायरस के कारण प्रभावित/अनाथ हो गए हैं, को चिन्हित कर उनकी देखरेख व संरक्षण के लिए जनपद बाल कल्याण अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उन्हें पुनर्वासित कराया जाए तथा उनकी निरंतर देखरेख करने के बारे में बताया। इसके साथ ही ऐसे बच्चे जिनका शारीरिक रूप से उत्पीड़न हो रहा है, की भी छानबीन करें यदि ऐसा कोई पीड़ित बच्चा मिलता है तो उसे नियमानुसार बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही करें। साथ ही बाल श्रम व भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु कड़े कदम उठाए जाएं तथा गुमशुदा बालको के संबंध में अभियान चलाकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने के निर्देश दिए ।
इस वेबीनार गोष्ठी में श्री अनिल कुमार मंडलीय सलाहकार यूनिसेफ देवीपाटन रेंज, किशोर न्याय बोर्ड, संयुक्त अभियोजन निदेशक, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, जिला चाइल्ड प्रोटक्शन यूनिट, आशा ज्योति केंद्र के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा