देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के सपने को गति प्रदान करते हुए विकास खंड नवाबगंज के अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत शंकरपुर के मजरों बक्शीगांव कन्हैयालालपुरवा गोप्तारपुरवा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छ ग्राम स्वस्थ ग्राम की परिकल्पना को साकार करते हुए ग्राम प्रधान आनंद पाठक के अगुवाई में साफ सफाई का व्यापक अभियान चालाया गया जिसके अंतर्गत सफाई के साथ साथ नालियों में ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव भी किया गया इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रशिक्षक आदर्श मिश्रा ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता के सात घटकों के बारे में बताते हुए कहा की व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ घर एवं भोजन की स्वच्छता बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि साफ सफाई न होने के कारण 40 फीसदी बीमारियां होती है जिस कारण प्रत्येक परिवार बीमारियों से परेशान रहता है जिस कारण हम सबका आर्थिक नुकसान भी होता है ग्राम प्रधान आनंद पाठक ने ग्रामीणों का स्वच्छता में सहयोग देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की हम सभी को इस सफाई आंदोलन को जन आंदोलन में बदलना है। और युद्ध स्तर पर अपने घर गली मोहल्ले गांव को स्वच्छ रखना है ताकि माननीय यशश्वी प्रधानमंत्री का सपना साकार हो सके और अपना देश स्वच्छ हो स्वस्थ हो इस मौके पर कोटेदार इस्लाम खान ग्रामपंचायत सदस्य अरुण मिश्रा,अखिलेश पाठक शशिकांत मिश्र बरकत खान,इमाम खान,परितोष मिश्र,अखिलेश श्रीवास्तव,कपिल कश्यप,दिनेश श्रीवास्तव,अखिलेश मिश्र,बिपिन मिश्र,तिलकराम पांडेय,ललित पाठक,नित्यानंद मिश्र,रामलगन मिश्र,लवकुश मिश्र,प्रभाकर मिश्र,बदलू मिश्र,समेत ग्रामीण उपस्थित रहें।