सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
अयोध्या
अयोध्या भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने जिला प्रशासन पर कड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 9 मई को मिलेट्री बिजलेंस की टीम व नगर कोतवाली की पुलिस द्वारा देवा हॉस्पिटल के सामने अवैध रूप से बिना लाइसेंस के 3 वर्षों से संचालित समर्पण हॉस्पिटल में बिना जिला प्रसाशन के अनुमति के कोरोना मरीजो को भर्ती करके लाखो रुपया वसूला जा रहा है और 3 दिन हो गया अभी तक डाक्टर साक्षी त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही हुई।संगठन कड़ा विरोध करता है।उन्होंने कहा कि पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से गरीबो का खून पिया जा रहा है।डाक्टर साक्षी त्रिपाठी जो अवैध रूप से करीब 3 वर्षो से समर्पण हॉस्पिटल चला रही है।और इस महामारी में जब सरकार जनता को बचाने का हर प्रयाश कर रही हो उस समय मे डाक्टर साक्षी त्रिपाठी आक्सीजन 5 हजार प्रति घंटा और कोरोना जीवन रक्षा इंजेक्शन रिमडेसिविर को मनमाने रुपये में मरीजों को बेंचा जा रहा है।जिला प्रशासन को तत्काल डाक्टर साक्षी त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जेल भेजे व मरीजों से लिया गया पैसा वसूल करें।डाक्टर साक्षी त्रिपाठी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कल 11 बजे जनवादी नौजवान सभा का 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी से मिलकर कार्यवाही की मांग करेगा।