नानपारा – शासन के आदेशो के अनुरूप प्रातः 6 बजे से लेकर 11 बजे तक गल्ला एवं परचून की दुकाने खुलने का आदेश है परन्तु नानपारा में प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक पूरे बाजार की सारी दुकाने खुल जाती है। प्रातः के समय 5 घन्टे नगर का बाजार मेले का स्वरूप ले लेता है। यू ंतो 12 बजे के बाद नगर की मुख्य मार्ग पर पुलिस का दौरा शुरू हो जाता है परन्तु जब शारीरिक दूरी और मास्क पर ध्यान देने की जरूरत होती है तब 6 से 11 बजे तक एक भी पुलिस कर्मी नही दिखाई पड़ता तमाम दुकानदार नाम न छापने की शर्त पर कहते है कि दोपहर के बाद अगर कोई दुकानदार अपनी दुकान की सफाई कराता हुआ दिखाई पड़ता है तो उससे अपशब्दो से पेश आते है। सुबह के समय नानपारा में कोविड 19 के नियमो की धज्जियां उड़ायी जाती है। नगर मे प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक जमकर भीड़ उमड़ती है। भीड़ उमड़ने से इमाम गंज चैराहे से लेकर कबाबची गली तक लगता है भारी जाम। भीड़ से तमाम लोग जहां बिना मास्क के होते है वही एक दूसरे से सटकर खड़े होते है। जिससे क्षेत्र मे कोरोना बढ़ने की तीब्र सम्भवना बढ़ रही है। उधर कोतवाल हर्षवर्धन सिहं का कहना है। कि लाॅकडाउन का पूरी तरह पालन हो रहा है। बिना मास्क के लोगों का चालान होने के साथ-साथ बन्दी पर कड़ी नजर रख्खी जा रही है।
रिपोर्ट विवेक कुमार श्रीवास्तव