कोविड-19 के बचाव हेतु जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी द्वारा अपने होम्योपैथिक टीम के साथ आज कोरोना महामारी के विरूद्व प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक अल्वम 30 व ब्रायोनिया अल्व 30, एन्टिम टार्ट 30 इत्यादि औषधियों का वितरण गुरू नानक चौराहा, चौक बाजार गोण्डा तथा नगर के आसपास के मोहल्लों में डा0 तत्हीर फातिमा, श्री महेन्द्र नाथ त्रिपाठी, फार्मासिस्ट एवं प्रमोद कुमार की देख रेख में तथा अम्बेडकर चौराहा व एल0बी0एस0 चौराहा पर श्री राज कुमार श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोगो की देख रेख में तथा जिला चिकित्सालय गोण्डा डा0 जितेन्द्र कुमार, श्री श्याम नारायन सिंह, फार्मासिस्ट रोहित कुमार की देख रेख में औषधियों का वितरण किया गया।
औषधि वितरण के समय कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। जिसके अंतर्गत दो गज की दूरी मास्क लगाना है जरूरी, एवं काढ़ा पीना तथा सुबह शाम भाप लेना तथा नमक पानी का गलाला करना तथा बार-बार हाथ धोने के लिए बताया गया।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा