करोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां,सैकड़ों लोग मतगणना स्थल के आसपास,होटल,मसाला की बिक्री टॉप पर,मीडिया सेंटर नदारत,तमाम एजेंट जमीन पर,मतगणना स्थल के अंदर भारी अव्यवस्था, कान में मास्क टांग कर कर रहे गिनती,एजेंट तक अंदर बिना मास्क के??श्री शंकर इंटर कॉलेज का हाल धीमी मतगणना गति के कारण दोपहर 3:00 बजे तक मात्र एक परिणाम आ सका! ब्लॉक बलहा के श्री शंकर इंटर कालेज में हो रही मतगणना (बलहा ब्लॉक की गिनती चालू आहे)
रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव