जनपद अयोध्या महन्त कन्हैया दास की हत्या में वांछित 25 हजार रूपये का ईनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार
जिला ब्यूरो चीफ सुधीर बंसल के साथ जगन्नाथ की रिपोर्ट
दिनांक 09/04/2021
अयोध्या
अवैध पिस्टल, 02 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की चोरी की बरामद दिनांक 3/4.04.2021 को हनुमान गढ़ी से सम्बन्धित चरण पादुका मन्दिर में स्थित गौशाला में एक साधु महन्थ कन्हैया दास की सोते समय सिर पर ईंट का प्रहार कर के हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में दिनांक 04.04.2021 को वादी मुकदमा श्री रामानुज दास चेला स्व0 श्री रामबरन दास निवासी गुलचमन बाग हनुमान गढ़ी थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या के द्वारा थाना स्थानीय पर अभियुक्त गोलू दास उर्फ शशिकान्त दास चेला स्व0 श्री रामबरन दास निवासी उपरोक्त के विरूद्ध नामजद अभियोग मु0अ0सं0 176/21 धारा 302 भा0द0वि0 का पंजीकृत कराया गया था विवेचना के दौरान उक्त अभियोग में धारा 120बी/34 भा0द0वि0 की बृद्धि की गयी। इस अभियोग में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के कुशल निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी अयोध्या महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अयोध्या व स्वाट प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनायी गयी जिसके फलस्वरूप दिनांक 09.04.2021 को समय लगभग प्रातः 03.15 बजे थाना क्षेत्र अचारी सगरा से भरतकुण्ड मार्ग लठियहवां बहद ग्राम सरेठी के पास स्थित छोटी नहर के पास से वांछित व 25 हजार रूपये का ईनामिया अभियुक्त अखिलेश कुमार सिंह उर्फ देवी पुत्र सोनेलाल सिंह निवासी बाघी थाना मुफ्फसिल जनपद समस्तीपुर, बिहार को कोतवाली अयोध्या पुलिस व स्वाट टीम/सर्विलांस टीम अयोध्या की संयुक्त टीम के द्वारा मुठभेड़ के पश्चात गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त अखिलेश के पास से 01 अदद अवैध देशी पिस्टल 02 अदद खोखा कारतूस व 03 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व 01 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त अखिलेश के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगने से चोटिल हो गया जिसे जीवन रक्षार्थ उपचार हेतु जिला अस्पताल अयोध्या ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसका ईलाज किया गया दौरान गिरफ्तारी अभियुक्त द्वारा यह बात प्रकाश में आयी कि इसके गाँव के जिला पार्षद के पुत्र नवनीत कुमार की हत्या में यह नामजद और वांछित है इस हत्या के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 129/2020 धारा 302/120बी भा0द0वि0 का अभियोग थाना मुसरी घरारी जनपद समस्तीपुर बिहार में पंजीकृत है अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
पूर्व में पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 176/21 धारा 302/120बी/34 भा0द0वि0 थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
मुठभेड़ के पश्चात पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 187/21 धारा 307 भा0द0वि0 थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या
2. मु0अ0सं0 188/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना को0 अयोध्या
3. मु0अ0सं0 189/21 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली अयोध्या
बरामदगी
1. एक अदद अवैध देशी पिस्टल .32 बोर व 02 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस .32 बोर
2. एक अदद बिना नम्बर प्लेट के हीरो पैशन प्रो मोटर साइकिल रंग काला
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
अखिलेश कुमार सिंह उर्फ देवी पुत्र सोनेलाल सिंह निवासी बाघी थाना मुफ्फसिल जनपद समस्तीपुर, बिहार उम्र करीब 33 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम
टीम-A
1. प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
2. उप निरीक्षक विवेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी दर्शननगर थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
3. उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी नयाघाट थाना कोतवाली अयोध्या
4. उप निरीक्षक रामप्रकाश मिश्रा चौकी प्रभारी रायगंज थाना कोतवाली अयोध्या
5. विजय गुप्ता थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
6. गौरव मलिक थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
7. अभिशेष प्रताप सिंह थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
8. अजीत सिंह थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
9. अखिल कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
10. बिकेश कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
टीम-B
1.प्रभारी एस0ओ0जी0 निरीक्षक रतन कुमार शर्मा जनपद अयोध्या
2. बिजेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद अयोध्या
3. नितिन सिंह स्वाट टीम जनपद अयोध्या
4. अजय सिंह स्वाट टीम जनपद अयोध्या
5. संजय यादव स्वाट टीम जनपद अयोध्या
6. मुकेश यादव स्वाट टीम जनपद अयोध्या
7. विनय प्रकाश राय स्वाट टीम जनपद अयोध्या
8. अजीत गुप्ता स्वाट टीम जनपद अयोध्या
9. मनीष तिवारी सर्विलांस सेल जनपद अयोध्या