Breaking News
Home / Uncategorized / दिनांक-03.04.2021 गोंडा लूट की फर्जी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार-
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

दिनांक-03.04.2021 गोंडा लूट की फर्जी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार-

दिनांक-03.04.2021 गोंडा

लूट की फर्जी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार-

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. मुस्लिम खान पुत्र निबरे नि0 मंगलनगर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।

संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 02.04.2021 को थाना को0 नगर क्षेत्र के अन्तर्गत उक्त व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी कि 03 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसकी मोटरसाईकिल में टक्कर मारकर उससे रू0 2,30,000/- झपट कर फरार हो गए। इस सूचना पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक को0 नगर, एस0ओ0जी0 व डाॅग स्क्वायड टीम मय फोर्स के मौके पर पहुॅचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए गहन छानबीन व सूचनाकर्ता से पूछताछ की गयी तो सूचनाकर्ता पैसो का कोई विवरण न दे सका बल्कि कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने झूठी सूचना देना स्वीकार करते हुए बताया कि वह कोल्डड्रिंक का फुटकर सप्लायर है उसके पास लाॅकडाउन के दौरान का ही कोल्डड्रिंक दुकान में पड़ा है जो अभी तक बिक्री नही हो पाया है। एजेन्सी से नया कोल्ड ड्रिक न लेना पड़े इससे बचने के लिए लूट की फर्जी सूचना दी थी। घटनास्थल व अन्य स्त्रोतो से भी घटना की पुष्टि नही हुई। उक्त व्यक्ति को फर्जी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply