सीएमडी न्यूज़ जमुनहा श्रावस्ती
15/3/2021
जिला श्रावस्ती ब्यूरो चीफ मनोज कुमार
ग्राम सहादत नगर मौजा ददौरा जो सहादत नगर में बना पचायत भवन हुआ कबाड़ खाना पचायत भवन में अब कुछ नहीं बचा सिर्फ दीवार और छत बची है ना तो दरवाजा बचा है ना तो खिड़की बची है और उसके अंदर जाने के लिए सारे रास्ते खुले है और उसके अंदर अब इतनी गदगी है कि उसके आस पास भी जाने के लायक भी नही है इतनी गदगी है पूरी तरह से जर्जर और कबाड़ खाना हो चुका है गाँव के थोडी़ ही दूरी पर बना है और अब तो उसी के बगल में शमशान घाट और मरे हुए जानवर पडे हैं इतनी गदगी की कुछ कहा नहीं जा सकता है की पचायत भवन है या शमशान घाट है उसी अगल बगल में सब कुछ बनता जा रहा है जब गाँव के लोग से जाकर कहा की चलो देखते हैं तो गाँव वालो ने जवाब में कहा की हमारे में इतनी हिम्मत है गदगी सुघने की उस तरफ कोई जाता नहीं है आप जाकर खुद देख लो पचायत भवन का ऐ हाल है सरकार पचायत भवन का करती है कि ग्राम प्रधान और सचिव आदि अधिकारी को बैठने के लिए बनाती है लेकिन अधिकारी ही लापरवाही कर रहे हैं की पचायत भवन का हाल है लेकिन अब तक कोई नहीं देखने तक भी नही आया है जिसमें इतनी लापरवाही है पूरी तरह से जर्जर और कबाड़ खाना होता जा रहा है पचायत भवन!